सरगुजा

रामानुजगंज रिंग रोड में जगह-जगह गड्ढे, दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण
20-Sep-2022 3:17 PM
रामानुजगंज रिंग रोड में जगह-जगह गड्ढे, दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 सितंबर।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 16 करोड़ रुपए लागत से बना रिंग रोड बनने के साथ ही गुणवत्ताविहीन कार्य के कारण लोकार्पण से पूर्व जर्जर हो गया था, वहीं रिंग रोड मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष विभाग के द्वारा लाखों रुपए स्वाहा कर दिए जाते हैं, परंतु रिंग रोड की स्थिति जस की तस बनी हुई है। रिंग रोड में जगह-जगह गड्ढे प्रतिदिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं,परंतु विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। समय रहते यदि विभाग के अधिकारियों के द्वारा गड्ढों को नहीं भरवाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 7 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण नगर में कराया गया है, जिसमें प्रतिवर्ष मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए विभाग के द्वारा स्वाहा कर दिए जाते हैं परंतु सडक़ का मरम्मत इस प्रकार कराया जाता है कि बनने के एक माह तक भी सडक़ नहीं चल पाता है। रिंग रोड में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं वहीं यदि इन गड्ढों को समय रहते नहीं भरा गया तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

गड्ढे भरने के लिए कहीं-कहीं गिराया गया डस्ट गिरा कर भूल गया विभाग
रिंग रोड के गड्ढों को भरने के लिए कहीं-कहीं गड्ढों के पास विभाग के द्वारा डस्ट गिराया गया है परंतु डस्ट गिराने के बाद विभाग इसे गड्ढों में डलवाना भूल गया जिससे गड्ढों के किनारे गिराए गए डस्ट भी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।

अन्य सडक़ों की भी है जर्जर स्थिति
लोक निर्माण विभाग के सडक़ों के भी अत्यंत जर्जर स्थिति है विभाग के द्वारा गड्ढों को भरने के लिए प्रति वर्ष वार्षिक निविदा निकाली जाती है परंतु,गड्ढों को भरने के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है जिस कारण लोक निर्माण विभाग की सडक़ें सुधर नहीं रही है। जिला पंचायत के सभापति की आपत्ति के बाद भी बरसते पानी में हुआ था पेच रिपेयरिंग वाड्रफनगर रोड में तो पेच रिपेयरिंग का काम बरसते पानी के बीच किया गया था जिसे जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के द्वारा आपत्ति की गई थी परंतु उसके बाद भी कार्य कर दिया गया व आज सडक़ की स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news