बस्तर

कश्मीर की वादियों में गूंजा बस्तर का नाम
20-Sep-2022 9:24 PM
कश्मीर की वादियों में गूंजा बस्तर का नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में आयोजित 12वें राष्ट्रीय कम्यूनिटी  नेत्र रोग चिकित्सक संघ एवं अंतरराष्ट्रीय नेत्र चिकित्सक सभा एकोईन 2022 में स्व. बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ने शानदार उपस्थिति दर्ज की। यहां देश के साथ ही श्रीलंका, नेपाल,  बांग्लादेश जैसे कई देशों के नेत्र रोग विशेषज्ञ भी शामिल थे।

स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज जगदलपुर की नेत्र रोग विभाग की पीजी अंतिम वर्ष की छात्रा एवं रेसिडेंट डॉक्टर डॉ.अनुषा ने बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें डॉ. अनुषा सिंह को रिसर्च पेपर प्रस्तुतीकरण में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही गोल्ड प्लेट मेडल, ट्रॉफी, मोमेंटो, 3000 नगद इनाम और अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया। साथ ही रैपिड फायर सेशन में मेरिट पुरस्कार के साथ मोमेंटो भी जीता।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस कॉन्फ्रेंस में स्व.  बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज, डिमरापाल जगदलपुर के नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. छाया शोरी को विशिष्ट भारतीय नेत्र रोग प्राध्यापक उत्कर्ष अभिज्ञान फलक से सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. छाया शोरी और डाक्टर राकेश शोरी को विशिष्ट नेत्र रोग प्राध्यापक कपल पुरस्कार प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news