कोण्डागांव

मछली पकडऩे घर से निकला था अधेड़, तालाब में तैरती मिली लाश
20-Sep-2022 9:26 PM
मछली पकडऩे घर से निकला था अधेड़, तालाब में तैरती मिली लाश

केशकाल, 20 सितंबर। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारना में मछली पकडऩे के लिए घर से निकले अधेड़ की तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई। शव को पीएम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

 ग्राम नारना निवासी तुलसी नेताम उम्र 52 वर्ष जो कि मंगलवार की सुबह 6 बजे मछली पकडऩे के लिए घर से निकला था। तकरीबन 11 बजे जब उनका बेटा राजेन्द्र नेताम घास काटने के लिए खेत की ओर गया तो उसने देखा कि खेत के समीप स्थित तालाब में उसके पिता डूबे हुए थे। देखते उसने तत्काल अपने पिता को खींच कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के बेटे ने दोपहर 2 बजे केशकाल थाना आकर पुलिस को घटना की सूचना दी।  इस बारे जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट फिलहाल शव को पीएम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news