बस्तर

कार से शराब तस्करी, दुर्ग के 2 गिरफ्तार
20-Sep-2022 9:31 PM
कार से शराब तस्करी, दुर्ग के 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 सितंबर। आबकारी टीम ने ग्राम बालेगा के पास मकार में विदेशी शराब का अवैध तरीके से परिवहन करते दुर्ग के 2 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से 20 पेटी गोवा शराब, दो मोबाइल फ़ोन को बरामद किया।

आबकारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बालेगा के खोरखोरा पारा के पास कुछ व्यक्ति कार में अवैध तरीके से विदेशी शराब का परिवहन कर रहे हंै। सूचना पर तत्काल जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ के मार्गदर्शन में व आब. उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल एक टीम तैयार कर सूचना स्थल भेजा गया, जहां टीम ने मौक़े पर पहुंच कर घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार गाड़ी को आते देख रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम  कामेश साहू निवासी भिलाई दुर्ग,  प्रवीण कुमार चंदेल निवासी भिलाई दुर्ग का होना बताया।

आरोपियों के कब्जे से 20 पेटी विदेशी मदिरा ,  वाहन क्रमांक सीजी 12आर 1267 व दो मोबाइल  को बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) (क )34(2) ,36,व 59-क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट