सरगुजा
भटकी महिला को पुलिस ने उसके घर पहुंचाया
21-Sep-2022 1:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 20 सितंबर। भटकी महिला को पुलिस ने उसके घर पहुंचाया। दरिमा क्षेत्र शिवपुर पंचायत भवन के पास डायल 112 में कॉल करके बताया गया कि एक बुजुर्ग महिला जो अच्छे से सुन नहीं पाती है, रुकी हुई है और भटक गई है। सूचना पर आरक्षक अजय मिश्रा,चालक ललित मौके पर पहुंच पता लगाकर आसपास गांव में उसके घर कटकालो पहुंचाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे