रायगढ़

ई-श्रम कार्ड बनवाने ग्रामीणों का बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेकर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
21-Sep-2022 7:50 PM
ई-श्रम कार्ड बनवाने ग्रामीणों का बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेकर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 सितंबर। लैलूंगा थानाक्षेत्र के फटहामुड़ा के ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड और नया बैंक पास बुक बनवाने के नाम पर 750-750 रुपए लेने और उनके खातों से धोखाधड़ी कर रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले शातिर आरोपी को लिखित शिकायत के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

पुलिस के मुताबिक कल ग्राम फुटहामुड़ा के हेमलाल राठिया (45) ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 सितंबर को जूनाडीह लैलूंगा का श्रवण महंत इनके गांव फुटहामुड़ा में आकर कियोस्क शाखा का आईडी दिखाया और गांववालों को बुलाकर बैंक खाता धारकों को ई- श्रम कार्ड एवं नया बैंक पास बुक बनवाना है बताकर नया बैंक पास बुक बनाने 700-700 रुपए और ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए 50-50 रूपये लगेगा बताया और अपने लैपटाप पर ग्रामीणों के नाम, पता एवं बैंक पास, बुक का खाता नम्बर लोड कर बायोमैट्रिक मशीन से फिंगर प्रिंट ले गया।

15 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक लैलूंगा पैसा निकालने गया तब पता चला कि बैंक खाता से 14 सितंबर को नगदी रकम 2766 रूपये कोई अन्य व्यक्ति आहरण कर लिया है। तब घर वापस आकर गांववालों से चर्चा की, तब गांव के सुन्दर साय राठिया, रामसिंग राठिया, जीरा राम राठिया, कुन्ती राठिया, महेश राम राठिया, कौशिल्या यादव, संनकुवंर राठिया, रामसिंग राठिया, उत्तरा यादव, रासमोती यादव के भी एसबीआई , पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक से कियोस्क शाखा के माध्यम से कुल 37,921  रूपये रूपये आहरण हुआ है। श्रवण महंत द्वारा ई- श्रम कार्ड बनाने एवं नया बैंक पास बुक बनाने के नाम जालसाजी धोखाधड़ी कर बैंकों से कियोस्क शाखा के माध्यम से आहरण कर लिये जाने के लिखित आवेदन को डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उईके, थाना प्रभारी लैलूंगा गंभीरता से लेकर आरोपी पर  धारा 420, 465 की कार्रवाई करते हुए तत्काल थाने से सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम के हमराह स्टाफ आरोपी पतासाजी के लिये रवाना किया।

आरोपी श्रवण महंत को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी अपने पास कियोस्क शाखा की आईडी होना बताया और ग्राम फटहामुडा के ग्रामीणों के लिये गये बायोमैट्रिक फिंगर से उनके बैंक खाता से रूपये का आहरण अपने कियोस्क शाखा आईडी से करना स्वीकार किया है।

 आरोपी - श्रवण महंत उर्फ बबलू (34) जूनाडीह जिला रायगढ़ के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, इलेक्ट्रानिक मशीन लैपटाप, ,प्रिंटर, चार्जर, लेमीनेशन मशीन, बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन जब्त कर आरोपी के बैंक अकाउंट को सीज करने शाखा प्रभारी को पत्र भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news