धमतरी

राजनीति में कौन अपना कौन पराया समझना जरूरी है— साहूू
21-Sep-2022 7:57 PM
राजनीति में कौन अपना कौन पराया समझना जरूरी है— साहूू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 सितंबर। युवा शक्ति समिति के तत्वावधान में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता एवं रामधुनी कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन साहू, शिवप्रताप ठाकुर ने सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन के लिए युवा शक्ति की प्रशंसा करते हुए लोगों में राजनीतिक चेतना जागृत करने का आह्वान किया।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम चरोटा में गत दिनों हुए  एकदिवसीय नृत्य प्रतियोगिता में धमतरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने कहा कि युवा पीढ़ी जिस तरह सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम में रुचि ले रही है, उसी तरह राजनीति को भी समझने की जरूरत है। सार्वजनिक जीवन में कौन अपना और कौन पराया इस बात को समझने और ग्रामीणों को समझाने की जरूरत है। प्रदेश भाजपा के पूर्व सदस्य शिवप्रताप ठाकुर ने अपने राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी को भी अपना नेता मानते से पहले उसके चाल चरित्र और गुण दोष को परखने की जरूरत होती है, इस मामले में हम जागरूक नहीं हुए तो बाद में पछताना पड़ सकता है। कुरुद जनपद के पूर्व सभापति सतीश जैन ने भी इस मौके पर अपनी बात कही। इस अवसर पर चरोटा सरपंच योगेश्वरी भोज धुव, कोर्रा सरपंच चोवाराम साहू, जनपद सदस्य

हंसु फणेन्द्र सिन्हा, पूर्व जपस रोशन साहू, पूर्व सरपंच  दुलेश्वर साहू, राजेन्द्र साहू, रामनारायण नागरची, नंदकुृमार यादव, रेखराम साहू, ईश्वर बंजारे, रामकिसुन ध्रुव, बलराम सिन्हा, प्यारेलाल, सनत पटेल, झुमुक पालेश्वर, जितेन्द्र सोनवानी, रूपराम साहू, बलराम सेन, हितेश साहू, चन्द्रकुमार नेताम, राजाराम यादव सहित आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news