दन्तेवाड़ा

उधारी से बचने पिकअप से कुचलकर हत्या, 2 बंदी
21-Sep-2022 11:05 PM
उधारी से बचने पिकअप से कुचलकर हत्या, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 21 सितंबर। दंतेवाड़ा की गीदम पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि फिल्मी अंदाज में 22 अगस्त को जिले के कारली स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के समीप सुंदर कोर्राम की हत्या हो गई थी। मृतक की पत्नी मंजू ने कमलू द्वारा फोन कर बुलाए जाने की जानकारी दी गई थी। उक्त हत्या को आरोपियों द्वारा पिकअप से कुचलकर दुर्घटना का रूप देने की साजिश की गई थी। पुलिस की आरंभिक विवेचना में मामला सडक़ हादसे का प्रतीत हो रहा था, पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर अंतत: हत्या करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक सुंदर कोर्राम (30) पेरमापाल, थाना बयानार हालिया निवास शांतिकुंज कारली जानवरों की खरीद बिक्री करता था। वह अपने साथी कमलू कश्यप (32) करेंकोट, नदीरेटपारा थाना मारडूम जिला बस्तर के साथ साझेदारी में कार्य करता था। आरोपी कमलू द्वारा द्वारा गाय और बैल की बिक्री की राशि 1,68,000 रुपए को अपने पास रख लिया गया था। जिसे सुंदर द्वारा बार-बार मांगा जा रहा था।

आरोपी कमलू कश्यप और उसके साथी दुर्गेश कडिय़म कंवलनार, थाना फरसपाल ने उधार न चुकाने की तरकीब निकाली। उन्होंने फिल्मी अंदाज में हत्या करने की योजना बनाई। इसके लिए गीदम से निर्माण सामग्री लाने के बहानें किराए के पिकअप वाहन को लाया गया। वाहन का किराया 1 हजार रूपये निर्धारित किया गया था। दोनों ही आरोपियों ने योजना बनाई, जिसमें पिकअप को दुर्गेश चला कर लाएगा और कमलू को 1 लाख 60 हजार देने के लिए काल कर पुलिस पेट्रोल पंप के पास बुलाएगा। इसी दौरान दुर्गेश पिकअप चलाकर लाएगा और सुंदर को वाहन से कुचल कर हत्या कर देगा। योजना के मुताबिक मृतक सुंदर की हत्या वाहन से कुचलकर कर दी गई। हत्या के उपरांत दोनों ही आरोपी कंवलनार में जाकर सो गये।

पुलिस की पूछताछ से खुलासा

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गीदम थाना सलीम खाखा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने आरोपियों सुंदर और दुर्गेश कडिय़म से कई चरणों में पूछताछ की। आरोपियों के बयान में विरोधाभास होने पर पुलिस द्वारा दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई।अंतत: दोनों ही आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने विगत दिवस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news