बस्तर

शराब दुकान में चोरी कर्मियों ने की थी, दोनों गिरफ्तार
22-Sep-2022 2:48 PM
शराब दुकान में चोरी कर्मियों ने की थी, दोनों गिरफ्तार

सात लाख नगत जब्त, 2 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 सितंबर।
गीदम रोड स्थित शराब दुुकान में चोरी दुकान के सेल्समेन और सहायक सेल्समेन ने ही की थी। बस्तर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकडऩे में सिटी सर्विलेंस सिस्टम अंतर्गत लगाये गये कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी ने पुलिस को आरोपियों से नगद राशि 7,06,000 रुपए, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर 1 नग, घटना में प्रयुक्त औजार सब्बल, 2 मोबाईल , 2 मोटर सायकल बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार 11 एवं 12 सितम्बर की दरम्यानी रात गीदम रोड स्थित शराब दुुकान में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के ताले को तोडक़र, अन्दर प्रवेश कर लॉकर को तोडक़र लाकर में रखे नगदी रकम 10,66,710/- रूपये की चोरी होने  संबंधी तथ्य बताया गया था। प्रार्थी लोचन साहू, सेल्समेन शासकीय शराब दुकान की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

घटना स्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान सिटी सर्विलेंस सिस्टम अंतर्गत घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं घटना स्थल पर मिले साक्ष्य, टूटे ताले, टूटा हुआ लॉकर, दस्तावेजी साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर विश्लेषण किया गया।

घटना स्थल पर परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि उक्त शराब दुकान के सेल्समेन लोचन साहू एवं सहायक सेल्समेन सुकेश देवरी के द्वारा घटना कारित करना पाया गया। उक्त परिस्थतिजन्य साक्ष्यो के आधार पर निरीक्षक लालजी सिन्हा, एमन साहू, धनजंय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहियों को पकड़ा गया।

मामले में परिस्थतिजन्य तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर दोनों संदेही लोचन साहू एवं सुकेश देवरी से पुछताछ करने पर उक्त दोनो कर्मचारियों के द्वारा शराब दुकान में शराब की बिक्री से प्राप्त राशि को दोनों के द्वारा मिलकर आपराधिक न्यासभंग करना स्वीकार किया गया है और घटना को चोरी का स्वरूप देना बताया गया है। मामले में दोनो आरोपी लोचन साहू एवं सुकेश देवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

दोनों आरोपियों से पूछताछ पर बताया गया कि आरोपी लोचन साहू जो मूलत: धमतरी जिला का निवासी है, जो  5 साल से शराब दुकान में सेल्समेन एवं  तेतरखुटी जगदलपुर निवासी सुकेश देवरी 3 साल से शराब दुकान में सहायक सेल्समेन के पद पर कार्य करते थे और शराब दुकान की चाबी सहायक सेल्समेन सुकेश देवरी रखता था।

उक्त दोनों कर्मचारियों के द्वारा शराब की बिक्री से प्राप्त राशि को आपराधिक न्यास भंग करने की योजना बनाकर चोरी का स्वरूप देने हेतु षडयंत्र रचा गया एवं शनिवार एवं रविवार को बैंक बंद होने के कारण 9 सितम्बर को शुक्रवार, 10 सितम्बर शनिवार एवं 11 सितम्बर रविवार को बड़ी राशि काउंटर पर होने से चोरी करने की नीयत से दोनों के द्वारा 11 सितम्बर की रात 10 बजे दुकान बंद करने के पश्चात पुन: रात 10.30 बजे वापस दुकान में आकर अपने पास रखे चाबी से ताला खोलकर, लॉकर को चाबी से खोलकर लॉकर में रखे रूपये को अनाधिकृत रूप से ले जाकर आपराधिक न्यास भंग कर, लॉकर के दरवाजा, एवं रेक को तोडक़र तथा साक्ष्य मिटाने के दृष्टिकोण से शराब दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. के डी.वी.आर. को ले जाकर चोरी का स्वरूप देकर घटना को अंजाम देना बताये है। चोरी से प्राप्त राशि को दोनों के द्वारा आपस में बॉट लेना बताया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये राशि में से 7,06,000/-रूपये जब्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news