धमतरी

6 महीने में 12 घरों से चुराए 5.34 लाख के गहने, चोरी के नगदी से खरीदी रेसर बाइक, गिरफ्तार
22-Sep-2022 3:22 PM
6 महीने में 12 घरों से चुराए 5.34 लाख के गहने, चोरी के नगदी से खरीदी रेसर बाइक, गिरफ्तार

4 थाना क्षेत्र के 12 गांवों में की थी चोरी की वारदात
छत्तीसगढ़ संवादाता
धमतरी,  22 सितंबर। 
जिले का एक शातिर चोर पुलिसके हत्थे चढ़ा। गिरफ्तार चोर ने 6 महीने में 12 घरों से 5.34 लाख के गहने व नकदी चुराए हैं। आरोपी दिनदहाड़े चोरी की वारदाज को अंजाम देता रहा। शातिर युवक ने चोरी के नकदी रकम से रेसर पल्सर बाइक भी खरीदी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जिले के भखारा, मगरलोड, चौकी करेली बड़ी और चौकी बिरेझर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में आए दिन दिनदहाड़े चोरी हो रही थीं। यह सभी चोरियां एक ही तरीके से होती रही। साइबर सेल और भखारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। मार्च से अप्रैल तक 12 जगह चोरी हुई थीं। मुखबिर से मिली सूचना पर दहदहा में बाइक से घूमते संदिग्ध व्यक्ति देवनारायण सारथी को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ शुरू की। शुरुआत में आरोपी ने गोलमोल जवाब देकर घुमाने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई बरतने पर चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
 

इस तरह वारदात को देता रहा अंजाम
साइबर सेल प्रभारी एसआई नरेश बंजारे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवनारायण उर्फ झब्बू (31) निवासी नारी का है। पूछताछ में बताया कि अकेले ही बाइक से किसी भी गांव में सुबह 10-11 बजे के आसपास घूमता था। इस समय गांव वालों को खेती-किसानी और मजदूरी का काम रहता है। बच्चे भी स्कूल में रहते हैं। गांव की गलियां सुनसान होती हैं ऐसे में चोरी को अंजाम देना आसान हो जाता था, जिन घरों में ताला बंद रहता था या सांकल लगी रहती थी, यह चोरी ऐसे ही घरों में घुसताक्ष किसी ने उसे देख लिया, तो वो खुद को उस घर के मालिक का रिश्तेदार बता देता था। इसके बाद वो घर में घुसकर बंद पेटी या अलमारी की चाबी ढूंढकर पैसे और जेवरों की चोरी कर लेता था।
 

गिरफ्तार आरोपी से यह सामान जब्त
पुलिस के मुताबिक मडेली, चौकी करेली बड़ी, भखारा, सेमरा-बी, भेंडरवानी, जोरातराई, भठेली, सेन्हा भाठा, राजपूर, चंदसूर, बुडेनी में चोरी को अंजाम दिया। 

आरोपी से सोने-चांदी के गहने और नकद समेत कुल 5 लाख 34 हजार 800 रुपए का माल बरामद किया गया है। इसमें 2 लाख 50 हजार के सोने के जेवर, 1 लाख 20 हजार रुपए के चांदी के जेवर, 4 हजार 800 रुपए नगद और 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत की 2 बाइक शामिल है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news