राजनांदगांव
जिले में चिटफंड कंपनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप जिले में चिटफंड कंपनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते निवेशकों को उनकी राशि वापस दिलाई जा रही है। चिटफंड की राशि वापस मिलने पर निवेशकों में हर्ष व्याप्त है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में पिछले दो दिनों में सहारा इंडिया के 312 निवेशकों को 15 लाख 96 हजार 522 रुपए की राशि वापस की गई है। जिसमें राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 20 सितंबर को 72 निवेशकों के 4 लाख 81 हजार 301 रुपए एवं 21 सितम्बर को 33 निवेशकों के एक लाख 93 हजार 407 रुपए वापस किए गए हैं। इस तरह पिछले दो दिनों में 105 निवेशकों को 6 लाख 74 हजार 708 रुपए की राशि वापस की गई है।
इसी प्रकार छुरिया तहसील अंतर्गत 20 सितंबर को 48 निवेशकों के एक लाख 74 हजार 601 रुपए एवं 21 सितंबर को 53 निवेशकों के 2 लाख 93 हजार 418 रुपए वापस किए गए हैं। इस तरह पिछले दो दिनों में 101 निवेशकों को 4 लाख 68 हजार 19 रुपए की राशि वापस की गई है। डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 20 सितंबर को 89 निवेशकों को 3 लाख 95 हजार 835 रुपए एवं 21 सितंबर को 17 निवेशकों को 57 हजार 960 रुपए वापस किए गए हैं। इस तरह पिछले दो दिनों में 106 निवेशकों को 4 लाख 53 हजार 795 रुपए की राशि वापस की गई है। राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 22 सितंबर को 357 निवेशकों तथा छुरिया एवं डोंगरगढ़ तहसील के 100-100 निवेशकों को राशि वापस की जाएगी।