कोण्डागांव

हाट बाजारों में स्वास्थ्य मेला, जांच-नि:शुल्क औषधि वितरण, 400 लोगों ने पीया काढ़ा
22-Sep-2022 3:56 PM
हाट बाजारों में स्वास्थ्य मेला, जांच-नि:शुल्क औषधि वितरण, 400 लोगों ने पीया काढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी,  22 सितंबर।
केशकाल और  विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में मंगलवार को जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जे.आर नेताम के मार्गदर्शन में आयुष विभाग की टीम के द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था। केशकाल के शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी शामिल हुए। तो वहीं विश्रामपुरी में सरपंच सुशीला मरकाम एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम अतिथियों के हाथों भगवान धन्वंतरि की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सी.एस मंडावी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में केशकाल के साप्ताहिक बाजार में आयोजित इस शिविर मे लगभग 400 लोगों को वात रोग, उदर रोग, बवासीर, चर्मरोग, कृमि रोग, अर्श आदि रोगों के बारे में जानकारी दे कर उनके निदान के लिए नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया।

इस शिविर में ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही लोगों का रक्त परीक्षण कर उनकी बीमारियों का इलाज किया गया। जिसमें 400 लोगों को काढ़ा का वितरण भी किया गया।  इस दौरान शिविर प्रभारी सी.एस मंडावी, डॉ. नरेंद्र मरकाम, डॉ. आलोक जाधव, डॉ. विनीत जगत, डॉ. माधवी जगत, फार्मेसिस्ट धरमदास बघेल, चन्द्रभान कुमेटी, डॉ आकाश प्रदीप साहू, सोमन कोर्राम, माखन पटेल, डोमार कोर्राम, सावित्री राणा, ज्वाला प्रसाद समरथ, सुरेंद्र ध्रुव व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news