गरियाबंद
विधायक कुंवर सिंह निषाद का भव्य स्वागत
22-Sep-2022 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 22 सितंबर। प्रदेश निषाद समाज के अध्यक्ष व निषाद समाज के प्रथम विधायक कुंवर सिंह निषाद बुधवार को गरियाबंद दौरे पर थे। प्रवास के दौरान नवापारा में नगर निषाद समाज के लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैण्ड पर फुल माला व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर निषाद समाज के वरिष्ठ बलदू राम निषाद, पन्ना निषाद, शंभू निषाद, सुनील निषाद, कृष्ण निषाद, शंकर निषाद, संतोष निषाद, माखन निषाद, पंकज निषाद, भुनेश्वर निषाद, कैलाश निषाद, शिव निषाद, डेरू निषाद, धनेंद्र निषाद, पवन निषाद, राजा निषाद, कमलेश निषाद, नरोत्तम निषाद, उत्तम निषाद, राजाराम निषाद, समय लाल निषाद, परमेश्वर निषाद पंडित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे