रायगढ़

हलवाई से लूट, एक गिरफ्तार, 3 फरार
22-Sep-2022 7:04 PM
हलवाई से लूट, एक गिरफ्तार, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 सितंबर। हलवाई के साथ लूटपाट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

पुलिस के मुताबिक कल जूटमिल देवारपारा के सहानी यादव (45 वर्ष) ने चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को बताया कि वह हलवाई का काम करता है । इसके साथ मजदूरी का काम करने वाली महिला बजरंगपारा निगम कॉलोनी में रहती है जिसे 19 सितंबर  को रुपए देने अपने पहने लोवर के जेब में 9,000 रूपये रखकर दोपहर करीब 02:30 बजे गया था।

बजरंगपारा निगम कॉलोनी में किराना दुकान चलाने वाला संजय भट्ट अपने दुकान सामने पहुंचने पर संजय भट्ट दुकान से बाहर निकलकर जबरदस्ती वाद विवाद करने लगा। थोड़ी देर बाद संजय भट्ट का भाई कुमार भट्ट अपने हाथ में लोहे का राड लेकर आया, उसके साथी गणेश सारथी और सोहन सारथी के साथ आया फिर चारों झगड़ा, मारपीट कर लोवर के पकिट में रखे 9,000 रूपये को लूट लिये, जिससे डरकर पीडि़त वहां से भाग गया। मामले के एक आरोपी संजय भट्ट को आज सुबह मुखबिर की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने घेराबंदी कर पकडक़र पुलिस चौकी लाया गया।लूटपाट के संबंध में आरोपी संजय भट्ट से पूछताछ करने पर अपने भाई कुमार भट्ट और साथी गणेश सारथी, सोहन सारथी के साथ मिलकर लूटपाट करना ।

और लूट में मिले 9000 में से 3000 गणेश सारथी रख लेना और बाकी 6,000 रूपये में से तीनों 2000-2000 बांट लेना बताया । आरोपी संजय भट्ट अपने 2,000 रूपये से 750 रूपये को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया, जिसे शेष रकम 1250 रुपए जब्त किया गया है।

 मामले के तीन आरोपी कुमार भट्ट, सोहन सारथी, गणेश सारथी फरार है जिंनकी पतासाजी की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी (22) बजरंगपारा निगम कॉलोनी चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news