कवर्धा

किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख का गबन, पूर्व सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार
22-Sep-2022 7:05 PM
किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख का गबन, पूर्व सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 22 सितंबर। गरीब किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख रुपए का गबन करने वाला पूर्व सहायक समिति प्रबंधक रणजीतपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराध घटित करने के बाद से आरोपी फरार था। आरोपी के गिरफ्तारी से 118 किसानों के चेहरों पर मुस्कान आई।

पुलिस के अनुसार थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम में सेवा सहकारी समिति मर्यादित रणजीतपुर  वर्तमान शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पूर्व समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान किये गये कार्यों में अनिमितायें एवं लापरवाही बरतते हुए 118 कृषकों द्वारा लिए केसीसी ऋण राशि को वसूल कर करीब 87 लाख रुपए की राशि को बैंक खाता में जमा नहीं कर गबन किया गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की विशेष टीम गठित कर कृषकों से ऋण पुस्तिका एवं अन्य दस्तावेजों की विधिसंगत् जप्ती कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गयी। जो आरोपी थाना में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार अपने सकूनत से फरार होने से आसूचना तंत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सुभाष गुप्ता के छुपे हुए हरसंभावित स्थानों पर दबिश दिया जाकर 21 सितंबर को आरोपी सुभाष गुप्ता की पतासाजी कर गिरफ्तारी कर घटना के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है। पूछताछ के बाद आरोपी को रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news