कोण्डागांव

संत नारायण गुरु की 94वीं पुण्यतिथि मनी
22-Sep-2022 9:54 PM
संत नारायण गुरु की 94वीं पुण्यतिथि मनी

कोण्डागांव, 22 सितंबर। संत नारायण गुरु छाया के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी जीवनी को याद किया गया।

नारायण गुरु भारत के महान संत और समाज सुधारक थे। कन्याकुमारी से जिले में मारुतवन पर्वतों की एक गुफा में उन्हें तपस्या की थी। गौतम बुध को पीपल पेड़ के नीचे बहुत प्राप्त हुई थी, नारायणा गुरु को उस परम की प्राप्ति गुफा में हुई नारायणा ग्रुप का जन्म 20 अगस्त 1856 चेम्पंज्हन्ति तिरुवनन्तपुरम मृत्यु 20 सितं. 1928 शिवगिरी केरल माता, पिता मदन असन, कुट्टी अम्मा जिसमें संस्था के द्वारा बहुजन समाज एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी में जन्मे महापुरुषों ने जगाने की काम किए हैं। जिसमें समाज को उजागर करने के लिए कई काम किए हैं, उनकी जीवनी और जन्म व मृत्यु बहुजन समाज के जागरूक के नाम से मनाया जाता है। जिसमें बाबा साहेब सेवा संस्था के संरक्षक पंचू सागर, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, सचिव रमेश पोयाम, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश नाग, मुख्य सलाहकार पी पी गोंडाने, देवानंद चौरे, रमेश नायकर, एस मुर्गे सन घनश्याम मानिकपुरी और भी गणमान्य उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट