बस्तर

बस्तर के विकास के पहिए को गति दें युवा-लखमा
23-Sep-2022 3:04 PM
बस्तर के विकास के पहिए को गति दें युवा-लखमा

तोकापाल और कोहकापाल में  राजीव युवा मितान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 सितम्बर।
राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को विकासखण्ड मुख्यालय तोकापाल और बकावंड विकासखण्ड के कोहकापाल में किया गया। इन कार्यक्रमों में सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाशक्ति पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण क्षेत्र में बदलाव दिख रहा है। युवाओं के सहयोग से इसकी गति और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षा ग्रहण करने, स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने, कुपोषण को दूर करने, जल और पर्यावरण का संरक्षण करने, रोजगारमूलक योजनाओं से युवाओं को जोडऩे, संस्कृति और परंपरा का संरक्षण आदि कार्य से जनता के विकास को नई गति देने का कार्य युवाओं की जिम्मेदारी है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रुप से सहायता मिलेगी, जिससे वे इस कार्य के लिए दूसरे युवाओं को भी आसानी से जोड़ सकते हैं।

सांसद दीपक बैज ने कहा कि युवा मितान क्लब के माध्यम से शासन युवा समितियों को प्रतिवर्ष एक-एक लाख रुपए प्रदान करेगी तथा पहली किस्त के तौर पर 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। क्लब के सदस्यों का दायित्व है कि वे जनता तक पहुंचें और शासन की योजनाओं को पहुंचाएं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही इसमें किसी प्रकार की समस्या आने पर समाधान के लिए भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए वे जनप्रतिनिधियों के साथ भी सतत संपर्क बनाए रखें। चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम ने कहा कि हमारे युवाओं में देश की दशा और दिशा निर्धारित करने की क्षमता है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से वे सीधे शासन से जुड़ते हैं और इसका अभिन्न अंग बन जाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news