राजनांदगांव

कमीशन खोरी से तंग कर्मियों ने शराब दुकान में जड़ा ताला
23-Sep-2022 3:06 PM
कमीशन खोरी से तंग कर्मियों ने शराब दुकान में जड़ा ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़,  23 सितंबर।
अवैध वसूली से लगातार परेशान और बढ़ते दबाव के चलते शराब दुकान के कर्मचारियों ने गुरुवार को अचानक काम बंद कर शराब दुकानों में तालाबंदी कर दी। शराब दुकान बंद होने से हडक़ंप मच गई।
कर्मचारियों ने प्लेसमेंट कंपनी के एलओ अमित मिश्रा को कंपनी से बाहर किए जाने के बाद ही दुकान खोलने सहित काम करने का ज्ञापन कलेक्ट्रेट और विधायक यशोदा वर्मा को दिया। दुकान बंद होने के 2 घंटे बाद हड़बड़ाए आबकारी उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे और हड़ताली कर्मचारियों को बुलाकर समझा-बुझाकर शराब दुकान को खुलवाया। इस दौरान अधिकांश कर्मचारी विधायक निवास में ही फैसला होने तक रुके रहे। दुकान खोलने के बाद अधिकारी भी विधायक निवास पहुंचे और संबंधित कंपनी के एल ओके के नौकरी से निकालने की आदेश दिखाएं, जिसके बाद कर्मचारी शांत हुए।

कर्मचारियों ने बताया कि लाइन अफसर अमित मिश्रा के कमीशन मांगने और नहीं देने पर काम से निकालने की बात से परेशान हो चुके हैं। ओवर रेट बेचने का प्रकरण तैयार कर काम से निकाल देता है।
कर्मचारियों ने बताया कि हर दुकान से औसतन 40 से 50 हजार की मांग करता है। अमित मिश्रा की कारनामे से वह काफी हताश व परेशान हो गए हैं । दुकान में शॉर्टेज या अन्य किसी कारण से टूट-फूट का भुगतान उनको करना पड़ता है । उन्होंने विधायक यशोदा वर्मा को अपनी व्यथा बताई।

विधायक यशोदा वर्मा ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि कर्मचारी स्थानीय युवक हैं। कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news