धमतरी

सीबीएसई के 10वीं बोर्ड में मिले 80त्न से अधिक अंक, कलेक्टर ने किया सम्मान
23-Sep-2022 3:44 PM
सीबीएसई के 10वीं बोर्ड में मिले 80त्न से अधिक अंक, कलेक्टर ने किया सम्मान

जि़ला आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 सितंबर। 
पथर्रीडीह स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बेहतर तरीके से संचालन के लिए जि़ला स्तर पर गठित आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक समिति की बैठक में पांच बच्चों कलेक्टर ने सम्मान किया। ये बच्चे सीबीएसई बोर्ड में 80त्न से अधिक अंक लाए हैं। कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र दिया।

बैठक में कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में खाली शिक्षकों के पद जल्द से जल्द भरने की कार्रवाई करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए। इस मौके पर बताया गया कि वर्तमान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक कुल 360 सीट में बच्चे अध्ययनरत हैं। इनमें 180 बालक और इतनी ही बालिका हैं। शिक्षा सत्र 2021-22 में ली गई परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 283 और दूसरी श्रेणी में 17 बच्चे आए। कलेक्टर ने इस आवासीय परिसर में पानी की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को परिसर के आसपास जल स्त्रोत ढूंढने के निर्देश दिए। यहां स्मार्ट क्लास संचालन और नेटवर्किंग के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन बीएसएनएल द्वारा लगाया गया है।

नेटवर्क की व्यवस्था बेहतर बनाने निर्देश
कलेक्टर ने बीएसएनएल के अधिकारी को यहां सुचारू नेटवर्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए। साथ ही स्कूल में अप्रोच रोड, फेंसिंग आदि के विषयों पर भी अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई करने कहा। इस बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को जिला स्तर पर मिले स्वच्छता अवार्ड के तहत संस्था की प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र भी कलेक्टर ने दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news