जान्जगीर-चाम्पा

वीर शहीद ललित खरसन चौक बनाने जिलाधीश को ज्ञापन
23-Sep-2022 4:05 PM
वीर शहीद ललित खरसन चौक बनाने जिलाधीश  को ज्ञापन

बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान हुए थे शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 23 सितम्बर।
वीर शहीद ललित खरसन बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे, उनकी शहादत को यादगार बनाने के लिए जांजगीर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से पुटपुरा जाने वाले चौक का नामकरण व उनकी स्मृति में वीर शहीद ललित खरसन चौक बनाने के लिए युवा सूर्यवंशी समाज जांजगीर चाम्पा ने  कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से चौक बनवाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वाले दल में हेमंत पैगवार, शिवा चौरसिया, प्रवीण पैगवार, अभिलाष गढ़ेवाल, भूपेंद्र, सुधीर, सूरज, रामभरोस, काशीराम, सुनील, करन, परमेश्वर, हिमांशु, देवेंद्र, तिलक, राजेंद्र, राज, विशाल, अनिल, विकास, बसंत, राजू, संदीप, मनीष, राहुल, मदन, सुनील एवं समस्त युवा सूर्यवंशी समाज के अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि वीर शहीद ललित खरसन बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे। उनके स्मृति में जांजगीर बिलासपुर मार्ग में पुटपुरा ग्राम पंचायत के प्रारंभ में प्रवेशद्वार बनाया गया है, जिसे फोरलेन निर्माण के समय तोड़ कर विस्तार किया गया था, जिसका पुनर्निर्माण नहीं करा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news