धमतरी

एसपी ने ली नगरी, कुरूद, अकलाडोंगरी, केरेगांव के थानेदारों की बैठक
23-Sep-2022 4:08 PM
एसपी ने ली नगरी, कुरूद, अकलाडोंगरी, केरेगांव के थानेदारों की बैठक

लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 सितंबर।
एसपी प्रशांत ठाकुर ने नगरी अनुभाग की बैठक सिहावा थाने में एवं कुरूद अनुभाग की बैठक मगरलोड थानें में ली। उन्होंने थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग लेकर कार्यों की समीक्षा की। कुछ दिन पूर्व में ही समीक्षा मीटिंग में दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने का समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। साथ ही थाना केरेगांव में थाना केरेगांव एवं अकलाडोंगरी थाना प्रभारियों की भी क्राईम  मिटिंग  लेकर समीक्षा किया गया।

थाने में लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत,लंबित चालान,लंबित समंस वारंट का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिया गया। क्राईम मीटिंग में उपस्थित थाना प्रभारियों को लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, संमंस वारंट का निराकरण करने तत्काल कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश दिया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही अधिक से अधिक करने के निर्देश दिया गया।

एसपी ने सभी अनुभाग के थानों में लगातार एवं अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब,गांजे के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी थानें, चौकी प्रभारियों को चेतावनी भी दी गई की अगर किसी भी थानें/चौकी क्षेत्रों में अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो  पर उक्त थाने /चौकी प्रभारियों पर सख्त कार्यवाही होगी।

शालीनता से व्यवहार करने निर्देश
उन्होंने थानें में आने वाले फरियादी एवं शिकायत कर्ताओं से शालीनता पूर्ण व्यवहार किए जाने एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण के निर्देश दिये गए हैं। क्राईम मीटिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, थाना प्रभारी नगरी, थाना प्रभारी सिहावा, थाना प्रभारी दुगली, थाना प्रभारी केरेगांव, थाना प्रभारी अकलाडोंगरी, थाना प्रभारी कुरूद, थाना प्रभारी मगरलोड थाना प्रभारी भखारा सहित चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news