कोरिया

समाज के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रही भूपेश सरकार- कमरो
23-Sep-2022 4:12 PM
समाज के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रही भूपेश सरकार- कमरो

विधायक ने कई गाँवों में किया जनसंपर्क, चौपाल लगा सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 सितम्बर।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो पिछले 4 दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड दौरे पर हैं। वे गाँव-गाँव पहुंचकर जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, वहीं जन चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं व क्षेत्र में अब तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जनकारी प्रदान कर रहे हैं।

4 दिवसीय प्रवास के पहले दिन विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखंड के ग्राम जोलगी, पटपर टोला एवं सनबोरा, दूसरे दिन ग्राम कुंवारी, नौढिय़ा, बेलगाँव, हरचोका, घुघरी, माड़ीसरई एवं ग्राम कर्री, तीसरे दिवस बुधवार को ग्राम बड़वाही, बरछा, मेंहदौली, चिड़ौला, जवारीटोला, छिरहा टोला, बेला व ग्राम उदकी तथा चौथे और अंतिम दिन गुरूवार को ग्राम लरकोड़ा, सिंगरौली, हर्रई, पडरी, मैनपुर एवं ग्राम बड़वार में सघन जनसंपर्क किया तथा ग्रामीणों एवं जनप्रतिनधियों के साथ बैठकर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों और उससे मिल रहे लाभ की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल लगाकर विधायक ने ग्रामीण जनों की समस्याएं भी सुनीं और उनकी मांग पर कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की।

जनसंपर्क एवं चौपाल के दौरान विधायक कमरो ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा भी की। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए समाज के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने वाले विधायक कमरो ने कहा कि ग्रामीण जनों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे हरसंभव पहल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा निरंतर लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी रखें और इसका लाभ उठाएं। छतीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन निरंतर आप सभी की सहायता के लिए प्रयासरत है।

ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का दामन
गुलाब कमरो के कार्यों एवं नीतियों से प्रभावित होकर ग्राम चिड़ौला के कई ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक कमरो ने सभी का स्वागत किया और कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के कांग्रेस पार्टी में आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। वहीं कांग्रेस का दामन थामने वाले ग्रामीण जनों ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित उनके क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है, जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो का कुशल नेतृत्व है। कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले ग्रामीणों ने कहा कि भूपेश सरकार की चहुंमुखी सोच, विकासपरक कार्यों एवं क्षेत्र के समुचित विकास को देखकर सभी ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news