धमतरी
नवरात्रि में होंगे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
23-Sep-2022 5:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 23 सितंबर। नवरात्रि से लेकर विजयदशमी तक कुरूद में होंगे विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन समिति के बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए महासचिव भानु चंद्राकर ने बताया कि 26 सितंबर को महोत्सव का शुभारंभ में लोकरंग अर्जून्दा की प्रस्तुति होगी , 28 सितंबर लोक प्रयाग राजिम,1अक्टूबर सुनील तिवारी नाइट, 2 अक्टूबर अनुज शर्मा एवं 3 को ममता चन्द्राकर नाइट की प्रस्तुति होगी, 5 अक्टूबर दशहरा में अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा राम लीला मंचन, रावण दहन, आतिशबाजी तथा स्टार नाइट आर्केस्ट्रा भिलाई के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा नवरात्रि से दशहरा तक मीना बाज़ार लगाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे