राजनांदगांव

भाजपाईयों ने की शहर की सडक़ों का नवीनीकरण की रखी मांग
23-Sep-2022 5:09 PM
भाजपाईयों ने की शहर की सडक़ों का नवीनीकरण की रखी मांग

सप्ताहभर में मांग पूरा नहीं होने पर मंत्री का पुतला दहन और आंदोलन की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर।
भाजपा नेताओं ने राजनांदगांव नगर निगम सीमांतर्गत सडक़ों के नवीनीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव को लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम ज्ञापन सौंपते सडक़ों का नवीनीकरण सप्ताहभर में करवाने की मांग की। साथ ही मांग जल्द पूरा नहीं होने पर विभाग के मंत्री का पुतला दहन और आंदोलन की भी चेतावनी दी।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनंादगांव को ज्ञापन सौंपते नगर निगम क्षेत्र की सडक़ों का जल्द नवीनीकरण कराने की मांग की।  भाजपाईयों ने ज्ञापन में कहा कि नगर निगम सीमा अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की जितनी भी सडक़ें है, वह सब जर्जर हो गई है अथवा उन सडक़ों पर गड्ढे हो गए हैं, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार से उन सडक़ों के नवीनीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो राजनंादगांव की जनता के साथ अन्याय है।

भाजपाईयों ने कहा कि जल्द से जल्द नगर निगम सीमा अंतर्गत आपकी सभी सडक़ों का नवीनीकरण किया जाए अन्यथा विभाग के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि सिंगदई चौक से मोहड़ तक, वार्ड नं. 16 एसपी ऑफिस के पीछे और न्यू सिविल लाइन की सडक़ें, खैरागढ़ रोड में महावीर चौक से गठुला नाला तक, लखोली नाका चौक से कन्हारपुरी तक, बसंतपुर चौक से नंदई चौक होते हुए अग्रवाल ट्रांसपोर्ट तक, बाईपास रोड, गौरीशंकर पेट्रोल पंप से पुराना गंज चौक तक, रेवाडीह रोड, मोतीपुर से नया ढ़ाबा मार्ग, रानीसागर के ऊपर वाली सडक़ शामिल है।

उन्होंने कहा कि उक्त सडक़ों का सुदृीकरण एक सप्ताह के अंदर नहीं होने पर विभाग मंत्री का पुतला दहन एवं विभाग के विरुद्ध नियमित आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपके विभाग की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, तरूण लहरवानी, गगन आईच, पारस वर्मा, विजय राय समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news