कोरिया

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर आयोजित
23-Sep-2022 6:57 PM
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 23 सितम्बर। शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के आंकलन  शिविर का आयोजन जनपद सभाकक्ष मनेंद्रगढ़ में सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य, कलेक्टर पीएस धु्रव की अध्यक्षता एवं  जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, मनोज कुमार पांडेय जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) के विशष्ट आतिथ्य में किया गया।

आंकलन शिविर में कक्षा पहली से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले 58 छात्र-छात्राओं का आंकलन कर आवश्यकतानुसार उपचार, प्रमाण पत्र एवं प्रमाण पत्र नवीनीकरण का कार्य किया गया।

शिविर में डॉ. सेंगर नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. हेला, नाक, कान, गला, रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। वहीं शालिनी पांडेय, राजकुमार वर्मा, वीरांगना श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, अंतिम राय, नर्मदा सिंह, अमोल चंद्र झा, कंचन कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह पैकरा ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर राजाराम कोल उपाध्यक्ष नगर पंचायत खोंगापानी, पार्षद  नागेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, जमील शाह, विवेक चतुर्वेदी, कमलभान सिंह, रंजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि, गोपाल गुप्ता, बीईओ गिरीश कुरचानिया एवं अजय कुमार राय विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news