रायगढ़

सामुदायिक भवन में चोरी, दो गिरफ्तार
23-Sep-2022 6:59 PM
सामुदायिक भवन में चोरी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 सितंबर। पुसौर पुलिस द्वारा सामुदायिक भवन, औरदा में रखे टुल्लू पंप, ड्रिल मशीन, कटर मशीन और वाइब्रेटर मशीन की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी गये सारे सामान बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार रिपोर्टकर्ता सुरेश मेहरा ने कल शाम थाना पुसौर आकर थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव को बताया कि ठेकेदारी का कार्य करता है। स्वच्छ मिशन योजना के तहत ग्राम औरदा में शासकीय पानी टंकी और नल कनेक्शन का कार्य कार्य करा रहा है। निर्माणाधीन कार्य का समस्त मशीनरी और कच्चा सामान सामुदायिक भवन औरदा में प्रतिदिन कार्य पश्चात रखा जाता है, 20 अगस्त को सामुदायिक भवन औरदा में प्रतिदिन की भांति लेबर, मिस्त्री कार्य करने के बाद सभी सामान (टिल्लू पंप, कटर मशीन, ड्रिल मशीन और वाईब्रेटर व अन्य सामान) रखकर भवन में ताला लगाकर अपने घर चले गये थे। दूसरे दिन 21 अगस्त को सुबह साईड कार्य करने आये तो देखे सामुदायिक भवन के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था, भवन के अंदर रखे सामान टिल्लू पंप, कटर मशीन, ड्रिल मशीन और वाईब्रेटर नहीं था जिसे कोई चोर रात में चोरी कर ले गया था। चोरी के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 दर्ज किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गांववालों से पूछताछ कर मुखबिरों से जानकारी ली गई, जिसमें गांव के आशीष मिर्रे और सूरज बसंत को रात्रि संदिग्ध घूमते हुये देखना बताये। तत्काल पुसौर पुलिस द्वारा दोनों संदेही आशीष मिर्रे (19), सूरज बसंत (18) ग्राम औरदा को हिरासत में कड़ी पूछताछ किया गया। दोनों ने बताया कि एफसीआई गोदाम में मजदूरी करते हैं, सामानों को चोरी करने के लिये मौके की ताक पर थे और दोनों मिलकर पिछले माह 15 अगस्त के बाद मशीनों को चोरी कर घर में छिपा कर रखे हैं।

पुसौर पुलिस आरोपी आशीष मिर्रे के मेमोरेंडम पर एक टुल्लू पंप डायमंड कंपनी का कीमती 4500 तथा एक लोहे का ड्रिल मशीन 2500 तथा आरोपी सूरज बसंत से एक वाइब्रेटर मशीन कीमती 14950 और एक कटर मशीन कीमती 3000 जुमला 34950 का मशीनरी को जब्त कर दोनों आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news