राजनांदगांव

तीन दिन बाद मिली पानी में बहा युवक का शव
24-Sep-2022 1:47 PM
 तीन दिन बाद मिली पानी में बहा युवक का शव

शिवनाथ के पांगरी पुल के नीचे गोताखोरों ने ढंूढा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
अंबागढ़ चौकी कस्बे के शिवनाथ नदी के एनीकट में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद गोताखोरों के हाथ लगा। तकरीबन तीन दिनों तक गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर पूरे नदी के ओर-छोर को खंगाला। उफनती नदी में नहाने के दौरान बहे युवक के तलाश में गोताखोरों के 9 सदस्यीय टीम ने कई बार शिवनाथ नदी के विपरीत बहाव के बीच डुबकियां लगाई। आखिरकार शुक्रवार देर शाम को तलाशी अभियान में युवक का शव मिल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक करण यादव अपने एक साथी के साथ शिवनाथ नदी में नहाने गया और   उस दौरान नदी के तेज बहाव में गहरे पानी में चला गया। पानी में बहते दूसरे युवक ने किसी तरह अपनी  जान बचाई और उसने करण यादव के पानी में बहने की जानकारी दी। इस खबर के बाद शहर में हडक़ंप मच गया और गोताखोरों को विशेष आपरेशन के लिए भेजा गया। गोताखोरों ने शिवनाथ नदी के बहाव वाले क्षेत्र में जमकर मेहनत की। आखिरकार पांगरी पुल के नीचे युवक का शव फंसी हुई हालत में मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किसी तरह शव को हासिल किया और शव को पोस्टामार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव की तलाश में एक आपरेशन के रूप में राजनांदगांव के नगर सैनिकों और मनगटा के गोताखोरों की टीम ने पूरा जोर लगाया। आखिरकार युवक के शव को टीम ने खोज निकाला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news