धमतरी
तंदुरुस्त रहने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी
24-Sep-2022 3:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 24 सितंबर।-नगर की सुदंरता के साथ साथ पर्यावरण संतुलन के लिए गंभीर सोंच रखने वाले नपं सभापति मनीष साहू न पार्षद निधि से केनाल रोड एवं विश्राम गृह के आसपास वृक्षारोपण किया ।
शनिवार को अपने सहयोगी नेता मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सभापति रोशन जागडे, चुम्मन दीवान, पार्षद देवव्रत साहू, उत्तम साहू के साथ पौधरोपण करने पहुंचे मनीष ने कहा कि नगर हमारा है तो इसे सुंदर और स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है पर्यावरण संतुलन ठीक रहेगा तभी नागरिक तंदरुस्त होंगे, यही सोच कर आए हम इस संकल्प के साथ पौधे लगा रहे हैं कि इन्हें बड़ भी करेंगे।अवसर पर सीएमओ दीपक खाडे, संध्या कश्यप, तुकेश साहू, संतोष प्रजापति, उमाशंकर, बसंत, ऐश्वर्य साहू, भूपेन्द्र साहू, शिरीष तिवारी, राजू साहू आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे