दन्तेवाड़ा

काम से निकाले जाने का डर, मजदूरों ने निकाली रैली, एनएमडीसी को ज्ञापन
24-Sep-2022 3:50 PM
काम से निकाले जाने का डर, मजदूरों ने निकाली रैली, एनएमडीसी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  24 सितंबर।
  संयुक्त खदान मजदूर संघ ने शुक्रवार  को एक विशाल रैली निकालते हुए एवं नारेबाजी करते हुए एनएमडीसी बचेली प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।

बचेली क्षेत्र केआसपास  निवासरत आदिवासी भाई बहने एनएमडीसी में लेबर सप्लाई के रूप में विगत कई वर्षों से निष्ठा एवं कर्मठता से अपना कार्य कर रहे हैं जिससे उनका एवं उनके पूरे परिवार का जीवन यापन हो रहा है लेकिन कुछ दिनों से मजदूर साथी डरे एवं सहमे हुए से हैं उनको यह डर सता रहा है कि एनएमडीसी प्रबंधन कहीं उन्हें काम से ना निकाल दें, यह भी सुनने में आ रहा है कि मजदूर साथियों से निवास प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। विदित हो कि सारे आदिवासी मजदूर साथी बचेली के आसपास गांव से आते हैं एवं कार्य करते हैं एस के एम एस यूनियन बचेली    इन सभी बातों को अति गंभीरता से लेते हुए सभी आदिवासी मजदूर साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद एवं सचिव टी. जे. शंकर राव एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में काफी संख्या में मजदूर साथियों के साथ एक विशाल रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया और कहा गया कि जो भी साथी कार्य में लगे हुए हैं एवं कार्य कर रहे उन्हे काम से बिल्कुल भी नहीं निकाला जाना चाहिए  एवं पिछले दिनों हड़ताल के कारण  मजदूर कार्य पर नहीं जा पाए थे। 
 

उनका मजदूरी देने के लिए एन.एम.डी.सी. प्रबंधन को ज्ञापन दिया यदि एक भी मजदूर साथियों को काम से निकाला जाएगा तो उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रबंधन होगी  इन मजदूर साथियों के साथ   एस के एम एस यूनियन बचेली   हमेशा से रहा है और हमेशा उनके साथ रहेगा उन पर किसी भी तरह का अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news