कोण्डागांव

मेहमान प्रशिक्षण के लिए 29 तक आवेदन आमंत्रित
24-Sep-2022 4:06 PM
मेहमान प्रशिक्षण के लिए 29 तक आवेदन आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

कोण्डागांव, 24 सितंबर। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र कोण्डागांव में नेशनल स्कूल चलिफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्स में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अनुरूप प्रशिक्षण कार्य के संपादन हेतु इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से मेहमान प्रशिक्षक के लिए बायोडाटा सहित आवेदन पत्र अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र चिकल पुटी कोण्डागांव में 29 सितंबर तक आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत लाईट मोटर व्हीकल ड्राइवर ट्रेड हेतु शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्था से आईटीआई या डिप्लोमा व एलएमवी लाइसेंस के साथ ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं संबंधित कोर्स में 2 से 3 वर्ष का प्रशिक्षण कार्यानुभव होना चाहिए। सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर ट्रेड के लिए संबंधित विषय में आईटीआई या डिप्लोमा सहित ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर उत्तीर्ण होना चाहिए।  

संबंधित कोर्स में 3 वर्ष का प्रशिक्षण कार्यानुभव होना चाहिए। उक्त दोनों ट्रेड में एक-एक पद रिक्त है, चयनित अभ्यर्थियों को एकमुश्त 12 हजार रूपये मासिक मानदेय प्रदान किया जायेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news