बेमेतरा
मुक्तिधाम जलमग्न सडक़ किनारे अंतिम संस्कार
24-Sep-2022 4:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा. 24 सितंबर। नवागढ़ ब्लाक के गाँव देख ले तो पता चल जाएगा कि मौत के बाद भी लोग दो गज जमीन के लिए भटकते है। आत्मा भटकने की कहानी प्रवचन कर्ता बताते है। शरीर भटकने की तस्वीर इस ब्लाक में दिखता है।।
बेमेतरा जिले का सीमांत ग्राम अतरगंवा में शुक्रवार को अंजोरदास गायकवाड़ (65) का निधन हो गया, पुत्र राजू गायकवाड़ भाई ननकी राम गायकवाड़ चाहकर भी मुक्तिधाम नही ले जा सके वहा जलभराव की स्थिति व असुविधा को देखते हुए खेत के पास सडक़ किनारे अंतिम संस्कार किया गया। वर्षों से मुक्तिधाम की मांग कर रहे ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि इस ब्लाक में मौत के बाद मिट्टी की तलाश की जाती है जिनका बचपन गाँव की मिट्टी के साथ बिता वह गाँव मे ही अंतिम संस्कार की चाहत रखते है, जिससे गाँव की मिट्टी व स्वजनों से बतौर श्रंद्धाजलि दो चुल्लू जल मिले।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे