राजनांदगांव

भारत ई-मार्ट का राजधानी में शुभारंभ
24-Sep-2022 4:18 PM
भारत ई-मार्ट का राजधानी में शुभारंभ

प्रदेशभर से 600 व्यापारी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
कानफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के तत्वावधान में गत् 22 सितंबर को ई-कामर्स पोर्टल ‘भारत ई-मार्ट’ का शुभारंभ राजधानी रायपुर के एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल व विशेष अतिथि कैट के राष्ट्रीय सचिव सुमित अग्रवाल शामिल हुए। इसके अलावा कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी भी शामिल थे।

सेमीनार में कैट के राजनांदगांव जिला इकाई से अनिल बरडिया, गुरमुखदास वाधवा, शरद अग्रवाल, सूरज खंडेलवाल व आलोक बिंदल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सेमिनार में प्रदेश के सभी जिला इकाइयों से लगभग 600 व्यापारियों ने शिरकत की।
इस सम्मेलन में मुख्य विषय भविष्य की जरूरतों को देखते व्यापार की वर्तमान स्वरूप का आधुनिकीकरण करने तथा डिजिटल तकनीक से जोडक़र ऑनलाइन ई-कॉमर्स से छत्तीसगढ़ सहित देशभर के व्यापारियों को भी जोडऩे का अभियान शुरू किया गया है।
कैट के सदस्य रेखचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल में राजू डागा, ओम भूतड़ा, प्रतीक अग्रवाल, मनोज करंडे, संजय छाजेड़, सुमित खंडेलवाल, आदित्य अग्रवाल, अनिल कोटडिया आदि भी शामिल हुए।
---------


अन्य पोस्ट