राजनांदगांव

सुरक्षा को लेकर पुलिस की चेकिंग अभियान शुरू
24-Sep-2022 4:18 PM
सुरक्षा को लेकर पुलिस की चेकिंग अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
आगामी नवरात्रि, दशहरा व दीपावली त्यौहार के पूर्व भीड़भाड़ को देखते पुलिस विभाग ने विजिबल पुलिसिंग के तहत लगातार बैंकों की चेकिंग शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में आगामी नवरात्रि, दशहरा, व दीपावली त्यौहार के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने निर्देशित किया गया। 23 सितंबर को थाना डोंगरगांव,  डोंगरगढ़,  बोरतलाव,  छुरिया पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति,  लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकि से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीवी एवं  अलार्म सिस्टम खराब पाए गए,  जिसे सुधरवाने बैंकों के प्रबंधकों को कहा गया।
साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की गई।


अन्य पोस्ट