बस्तर

कैंसर जागरूकता शिविर में शामिल हुए संसदीय सचिव
24-Sep-2022 9:45 PM
कैंसर जागरूकता शिविर में शामिल हुए संसदीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 सितम्बर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज शहर के एचसीजी कैंसर सेंटर विशाखापट्टनम एवं आरफा वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा श्री पूज्य सिंधी पंचायत के सहयोग से आयोजित कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर में शामिल हुए एवं विशाखापट्टनम से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों से चर्चा कर बस्तर जैसे दूरस्थ अंचल में जागरूकता शिविर चलाने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा की एचसीजी कैंसर सेंटर विशाखापट्टनम एवं आरफा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जो यह कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर लगाया गया है निश्चित ही इसका लाभ हमारे बस्तर के लोगों को मिलेगा जहां कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी के प्रति जागरूकता की कमी है एवं कैंसर जांच की सीमित सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने डाक्टरों से आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली जिस पर एचसीजी कैंसर सेंटर विशाखापट्टनम के डाक्टरों ने आयुष्मान कार्ड चलने की बात कही एवं अति गरीब लोगों को आने जाने के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही जिस पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उनके कार्यों की तारीफ की।

 इस अवसर पर विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उप सरपंच सेमरा रामेश्वर बिसाई एचसीजी कैंसर सेंटर विशाखापट्टनम के बसंत कुमार आचार्य आरफा वेलफेयर फाउंडेशन की डायरेक्टर महफूजा हुसैन पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी मनीष मूलचंदानी समेत श्री पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news