कोण्डागांव

गोद लिए गांव पहुंचीं राज्यपाल, सल्फीपदर बहुद्देशीय सहकारी समिति के कार्य की सराहना
24-Sep-2022 9:49 PM
गोद लिए गांव पहुंचीं राज्यपाल, सल्फीपदर बहुद्देशीय सहकारी समिति के कार्य की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 24 सितंबर। राज्यपाल अनुसुईया उइके  ने आज अपने गोद लिए गाँव सल्फीपदर का प्रवास किया और गाँव वालों से सीधा संवाद किया है। ग्राम में चल रहे विकास कार्यों और स्व-सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों सम्बन्धी उनकी सक्रियता के बारे में बातचीत की।

ग्रामवासियों ने राज्यपाल को बताया है कि ग्राम में एक ‘सल्फीपदर बहुद्देशीय सहकारी समिति’ का पंजीयन प्रक्रिया में है , इसी तरह ग्राम के स्व-सहायता समूह इमली का प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन कर तैयार उत्पादों का विपणन कर रहे हैं। विदित हो कि सल्फीपदर सामुदायिक केंद्र को आर्थिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखा गया है। यहाँ  ग्राम वासियों को प्राप्त हायड्रोलिक मशीनों पर इमली चपाती बनाने का कार्य किया जाता है। ग्राम के  सभी स्व-सहायता समूह इस कार्य में दक्ष हो गए हैं, चूँकि यह सीजऩ आधारित गतिविधि है इसलिए इसका कार्य गर्मियों के मौसम में चलता है।

 ग्राम के सक्रिय कार्यकर्ता बिसरू नेताम और सुखलाल ने बताया है कि ग्राम को सामुदायिक वनाधिकार पट्टा आबंटित किया गया है। ग्रामवासी अन्य उपलब्ध वनोपज के प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन पर कार्य करना चाहते है , इसके अलावा वे कोंडागांव में चल रहे कोंडानार  ब्रांड के उत्पादों से भी प्रेरित है तथा सल्फीपदर में ही कृषि व वन से इतर गतिविधियों को संचालित करने में रूचि रखते हैं।

 ग्राम की महिलाओं ने बताया है कि ‘सल्फीपदर बहुद्देशीय सहकारी समिति’ कन्वेंशनल ओरगेनिक उत्पादों के निर्माण के लिए मन बना चुकी हैं।  ग्रामवासी कन्फेक्शनरी और हैण्ड मेड कुकीज़ का निर्माण और विपणन करना चाहते हैं।  इससे सम्बन्धी एक प्रतिवेदन ग्रामवासियों ने राज्यपाल को सौंपा है। राज्यपाल ने हर संभव सहायता करने की बात कही है।

विदित हो कि ग्रामवासियों को तकनिकी सहयोग छत्तीसगढ़ महिला मंच से प्राप्त हो रहा है। मंच के वरिष्ठ सलाहकार सिद्धार्थ ने बताया है कि इमली आधारित एक समेकित परियोजना प्रस्ताव तैयार किया गया है ,जिसमे इमली के विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाएगा।

 सल्फीपदर में आज राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रस्तावित सल्फीपदर बहुद्देशीय सहकारी समिति की घोषणा की, साथ ही उन्हें  प्रोत्साहन भी दिया। सल्फीपदर में राज्यपाल के आगमन पर उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में सभी सामग्री का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने तिखूर ड्राई फ्रूट मिल्क शेक, कोकोनट कुकीज़ और क्लासिक ड्रायफ्रूट कुकीज़ का स्वाद लिया।

राज्यपाल ने पैकेजिंग क्वालिटी और प्रोडक्ट रेंज देख कर प्रसन्नता प्रगट करते हुए बिक्री की जानकारी भी ली। मिल्क शेक की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी स्वादिष्ट है और महिलाओं द्वारा ऐसे उत्पाद बनाने में सक्षमता का होना कबीले तारीफ़ है। साथ ही छत्तीसगढ़ महिला मंच, तकनीकी संस्था की भी सराहना की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news