कोरिया

धूमधाम से जारी है नवरात्र की तैयारी, कई स्थानों पर विराजेगी माता
25-Sep-2022 2:51 PM
धूमधाम से जारी है नवरात्र की तैयारी, कई स्थानों पर विराजेगी माता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 25 सितंबर।
कोरिया जिले में धूमधाम के साथ दुर्गोत्सव मनाने की तैयारी के बीच आज 26 सितंबर से घट स्थापना के साथ ही देवी दुर्गा व अन्य देवियों की पूजा अर्चना भक्तिभाव के साथ शुरू हो जायेगी। आज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर शहर में ही एक दर्जन से अधिक की संख्या में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। आज घट स्थापना के साथ ही माता के शैलपुत्री रूप की पूजा अर्चना की जायेगी इसके बाद पूरे नौ दिनों तक दुर्गा जी के विभिन्न नौ रूपों की पूजा अर्चना की जायेगी।

दसवे दिन हवन पूजन के साथ ही अपरान्ह में विसर्जन की झांकियॉ निकाली जायेगी। बहरहाल जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में कई स्थानों पर पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापना के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है और आज 26 सितम्बर को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना पूजा अर्चना के साथ होगी। इसके पूर्व शनिवार व रविवार को  मूर्तिकारों के पास से वाहनो में रखकर मूर्तियों को लाने का काम जारी रहा। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के अलावा जिले के कोयलांचल क्षेत्रों के साथ जिले के प्रमुख ग्रामीण अंचलों में भी दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। इस तरह आज 26 सितंबर से आगामी नौ दिनों तक माता के विभिन्न नौ रूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी। नवरात्र शुरू होने के साथ ही विभिन्न तरह के शुभ कार्यो की शुरूआत हो जायेगी। बीते 10 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरूआत हो गयी थी एक पखवाडे तक चलने के बाद 25 सितंबर को पितरों का विदाई दी गयी जिसके बाद आज 26 सितंबर से नवरात्र की शुरूआत हो रही है।

नवरात्र के दौरान होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र की जहॉ नौ दिनों तक जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित जिले के कई स्थानों पर धूम रहेगी इस दौरान विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा कई कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व से ही तैयार कर ली है।
जानकारी के अनुसार कई समितियों के द्वारा तैयार की गयी है जिसके तहत कई पूजा समितियों के द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी निर्धारित कर रखी है इसके अलावा कुछ जगहों पर गरबा डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेंगी; इस तरह पूरे नौ दिनों तक जहॉ भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की जायेगी वही कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news