राजनांदगांव

खेल आयोजन से निखरती है खिलाडिय़ों की प्रतिभा- गीता
25-Sep-2022 3:03 PM
खेल आयोजन से निखरती है खिलाडिय़ों की प्रतिभा- गीता

अंबागढ़ चौकी, 25 सितंबर। ग्राम बहोरनभेड़ी में आदर्श (इलेवन) क्रिकेट क्लब एवं ग्रामीणों के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई। इस दौरान आयोजक समिति एवं ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा उजागर करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। उसी प्रकार शारीरिक दक्षता के लिए खेल जरूरी है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, गांव, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं। खेल में जीत या हार मायने नहीं रखता। वर्तमान आधुनिक युग में हम खेल में भी अपने कैरियर बना सकते हैं। खेल से हम टीम भावना, दृढ़ता, अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू, सरपंच पोषणलाल शोरी, पूर्व सरपंच  नारायण सिंगारे, सरपंच प्रतिनिधि सरजूराम पटेल,  बिसाहू कोमरे, द्वारका साहू, मन्नूलाल साहू, रमेश बारसागढे, रमेश सिंगारे, मनीराम पोटाई, विजय कोमरे, टेमन साहू, संजय मंडावी, महेंद्र साहू, योगलाल साहू,  गुलशन पटेल, युवा रक्तवीर  आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news