राजनांदगांव

दहेज प्रताडऩा, पति, सास व ससुर गिरफ्तार
25-Sep-2022 3:15 PM
दहेज प्रताडऩा, पति, सास व ससुर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
दहेज प्रताडऩा से मृत्यु पर त्वरित कार्रवाई करते नवविवाहिता के पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार गत् 24 जून 22 को प्रार्थी राजेश कुमार कुर्रे साकिन पचपेडी थाना ठेलकाडीह द्वारा अपने नवविवाहिता बहू मृतिका संगीता कुर्रे 24 वर्ष द्वारा अपने कमरा में सीलिंग पंखा में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मृत्यु होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर ठेलकाडीह थाना में मर्ग कायम किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसर मृतिका नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दंडाधिकारी खैरागढ़ से शव पंचनामा कार्रवाई कराकर शव का पीएम कराया गया। डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु का स्पष्ट कारण न देकर बिसरा प्रिर्जवकर रासायनिक परीक्षण की राय देने पर प्रिर्जवशुदा बिसरा को जब्त कर एफएसएल रायपुर के रासायनिक परीक्षण के लिए भेजा गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर पीएम रिपोर्ट व परीक्षण रिपोर्ट का क्युरी पीएमकर्ता डॉक्टर से कराया गया। जिसमें मृतिका की मृत्यु का कारण साड़ी से फांसी लगाने से श्वांस अवरूद्ध होना लेख किया गया।

मामले की गंभीरता को समझते एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के मार्गदर्शन में नवविवाहिता मर्ग प्रकरण के जांचकर्ता पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ दिनेश सिन्हा द्वारा मर्ग के संपूर्ण जांच बाद संकलित साक्ष्य के आधार पर निष्कर्षत: पाया गया कि मृतिका संगीता को उसके पति श्याम कुर्रे, सास सविता बाई कुर्रे व ससुर राजेश कुर्रे द्वारा शादी के कुछ दिन बाद से दहेज के नाम से लगातार झगड़ा-विवाद कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे।

जिससे मृतिका परेशान होकर 24 जून 22 को सुबह 6.30 बजे अपने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है, जो प्रथम दृष्टया नवविवाहिता मृतिका के पति श्याम कुर्रे 27 साल, सास सविताबाई कुर्रे 40 साल व ससुर राजेश कुर्रे 47 साल सभी निवासी पचपेडी थाना ठेलकाडीह द्वारा मृतिका को दहेज के नाम पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करना अपराध घटित पाए जाने पर 24 सितंबर 22 को ठेलकाडीह थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी ठेलकाडीह कोमल नेताम, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार राय व अन्य थाना ठेलकाडीह स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news