राजनांदगांव

नवरात्रि पर कई आयोजन
25-Sep-2022 3:26 PM
 नवरात्रि पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

खैरागढ़। नगर दशहरा उत्सव समिति और नगर पालिका द्वारा इस साल नवरात्रि और दशहरा उत्सव की विशेष तैयारियां की गई है। हर साल की तरह नवरात्रि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस बार भी गरबा उत्सव ,कवि सम्मेलन तथा जगराता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इस बार भी नवरात्रि में लोगों को पूरे 9 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद मिलेगा ।शहर में नवरात्रि और दशहरा उत्सव की शुरुआत 28 सितंबर को कवि सम्मेलन के साथ होगी। स्थानी बक्शी स्कूल प्रांगण में होने वाले कवि सम्मेलन के प्रसिद्ध हास्य व्यंग कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे दुर्ग , शंभू सिंह मनहर वीररस इंदौर, वैशाली शुक्ला श्रृंगार रस उज्जैन , पदम लोचन हास्य और  पैरोडी राजनांदगांव, बलराम चंद्राकर छत्तीसगढ़ी गीतकार भिलाई और शहर के सेवानिवृत्त शिक्षक व्यंग्यकार विनय शरण सिंह मौजूद रहेंगे । 27 सितंबर को स्थानीय बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में भव्य जगराता का आयोजन शहर के प्रसिद्ध युवा गायक प्रदीप अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित है। 

30 सितंबर को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम माया के चिन्हारी अमरेश्वर महादेव घाट रायपुर द्वारा किरण चौहान के निर्देशन में आयोजित होगा ।दशहरा उत्सव के तहत फतेह मैदान में तीन दिवसी गरबा उत्सव का आयोजन 1 अक्टूबर से किया जाएगा ।इसमें शहर सहित ग्रामीण इलाकों के स्कूल महाविद्यालय के छात्र छात्राएं निशुल्क हिस्सा ले सकेंगे ।मैदान में ही 5 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शाम को होगी ।दशहरा उत्सव के आयोजन में भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा। इसके लिए बांके बिहारी मंदिर प्रांगण से राउत नाच पंथी धुमाल डीजे के साथ शोभायात्रा राम लक्ष्मण के साथ निकलेगी ।जो शहर का भ्रमण करते हुए रावणभाठा पहुंचेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news