महासमुन्द

70 हजार बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच
25-Sep-2022 3:28 PM
 70 हजार बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच

साढ़े 21 हजार का स्तर 10 से कम 5 वर्ष तक के 444 गंभीर रक्तअल्पता
महासमुंद, 25 सितम्बर। जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के 444 बच्चों में गंभीर रक्तअल्पता का मामला सामने आया है। इसका खुलासा शुक्रवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 69884 बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच में हुआ है। वहीं 21675 बच्चे ऐसे हैं, जिनके हीमोग्लोबिन का स्तर 10 से नीचे है। अब प्रशासन के समक्ष रक्त अल्पता से जूझ रहे बच्चों को बेहतर खान-पान मुहैया कराने के साथ उपचार की भी चुनौती आ गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एसआर बंजारे से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर की ओर से समय-सीमा की बैठक में बच्चों के हीमोग्लोबिन जांच के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 0 से 5 आयु वर्ग के 69884 बच्चों के हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच की गई। 

जांच में जो बातें सामने आई हैं उनमें महासमुंद में 19815 बच्चों की जांच में 83 में गंभीर रक्त अल्पता, 5745 में एचबी 7 से 9 ग्राम पाई गई। वहीं बागबहरा में 12784 में से 156 बच्चों में गंभीर रक्त अल्पता, पिथौरा के 13321 बच्चों की जांच में 34, बसना में 11877 बच्चों की जांच में 68 और सरायपाली में 12087 बच्चों की जांच में 103 बच्चों में गंभीर रक्त अल्पता मिली। इस तरह 69884 बच्चों की जांच में कुल 444 बच्चों मेें गंभीर रक्त अल्पता व 21675 बच्चों में एचबी 7 से 9 ग्राम पाई गई।

इस जांच में जिला अस्पताल में 22 बच्चों, महासमुंद विकासखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सबसे अधिक 19815 बच्चों की जांच की गई। वहीं पिधौरा में 13321 बच्चों, बागबहारा ब्लॉक में 12784 बच्चों, सरायपाली में 12087 और बसना ब्लॉक के स्वास्थ केंद्रों में 11887 बच्चों के हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती, बच्चों और बालिकाओं व किशोरियों के लिए अलग-अलग दिन हीमोग्लोबिन जांचने का प्लान बनाया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news