महासमुन्द

सागरपाली का मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील हादसा को कर रहा आमंत्रित
25-Sep-2022 3:37 PM
सागरपाली का मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील हादसा को कर रहा आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 25 सितंबर।
सरायपाली से सरसीमा पहुंच मार्ग में जगह-जगह अनगिनत गड्ढे बन गए हैं,जो दिनोंदिन मरम्मत न करने के कारण बड़े गड्ढे में तब्दील हो रहे हैं,जो हमेशा खतरे को आमंत्रित कर रहा है और सबसे अधिक सागरपाली में डबरीनुमा बने गड्ढे में आए दिन छोटी-मोटी घटना दुर्घटना होते रहती है, ग्रामीण गांव के मुख्य मार्ग व मुख्य व्यवसाय क्षेत्र में बने बड़े गड्ढे से परेशान है, ग्रामीणों की ओर से कई बार इसकी मौखिक,लिखित शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन खानापूर्ति के लिए मरम्मत होती है, जो बारिश होते ही पहले के गड्ढे कि अपेक्षा बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाता है, अब ग्रामीण सडक़ की लड़ाई लडऩे के लिए मजबूर हो गए हैं। 

ग्राम सागरपाली के ग्रामीण सोहन पटेल,सफल भोई, चिंतामणि विशाल विष्णु नायक, रामकुमार पटेल, सूरज आदि लोगों ने बताया कि गांव के मुख्य व्यवसाय क्षेत्र पर बड़े डबरीनुमा गड्ढे बन जाने से आसपास के दुकानदारों,मार्ग में गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों, स्कूली विद्यार्थियों को गड्ढे व गड्ढे में भरे मटमैले कीचड़ युक्त पानी से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बड़े वाहन चालक टोल टैक्स बचाने इस मार्ग का भी अधिक उपयोग करते हैं, जिसके चलते अधिक मजबूत सडक़ को ना बनाने व मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करने, पानी निकासी के अभाव के कारण छोटा गड्ढा बारिश होने के बाद व भारी मालवाहक वाहनों के गुजरने से बड़े गड्ढे में बदलने में समय नहीं लगता, यही कारण है कि ग्राम सागरपाली के मुख्य व्यवसाय क्षेत्र के सडक़ पर बरसात के शुरुआती दौर में गड्ढा छोटे आकार में था भारी बारिश,गड्ढे का समय पर मरम्मत ना होने व भारी मालवाहक वाहनों की धड़ल्ले से गुजरने से सडक़ पूर्ण रूप से गड्ढे का आकार ले चुकी है, जिसमें डामर की मात्रा भी नहीं बची है,डबरीनुमा गड्ढे हमेशा खतरे को आमंत्रित कर रहे हैं और आए दिन दुपहिया वाहन चालक उक्त गड्ढे वाले स्थान पर दुर्घटना के शिकार होते भी देखे जा सकते हैं। 
 

छोटे वाहनों के फंसने व खराब होने का बना हुआ है खतरा
उक्त मार्ग में गुजरने वाले चार पहिया छोटे वाहन चालक का नजर अगर उक्त डबरी नुमा गड्ढे पर नहीं जाता है,तो वाहन के फंसने व खराब होने की प्रबल संभावना बनी रहती है, रात में कई छोटे वाहन को फंसते भी देखा जा सकता है, गड्ढे के साथ-साथ सडक़ का कुछ हिस्सा दलदल भी हो गया है,जिसमें छोटे वाहन फंस भी रहे हैं।
 

सरसीवा मार्ग में कई स्थानों पर बन चुके हैं जानलेवा गड्ढे
सरायपाली से सरसीवा पहुंच मार्ग की स्थिति इतनी खराब है कि शहर से लेकर सरसीवा तक सैकड़ों गड्ढे बन चुके हैं और कई गड्ढे जानलेवा भी साबित हो रहे हैं, बने गड्ढे हमेशा खतरे को आमंत्रित करें।
 जिसमें दो पहिया चार पहिया वाहन चालक कभी भी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, लेकिन विभाग को अच्छे ढंग से मरम्मत करने की फुर्सत नहीं है जिसका नतीजन आम जनता व ग्रामीण भुगत रहे हैं।-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news