रायपुर

विश्व में खाद की कीमतें 5 गुना बढ़ी, और पीएम मोदी ने ढाई लाख करोड़ की सब्सिडी दी—खुबा
25-Sep-2022 3:53 PM
विश्व में खाद की कीमतें 5 गुना बढ़ी, और पीएम  मोदी ने ढाई लाख करोड़ की सब्सिडी दी—खुबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
केंद्रीय राज्यमंत्री रसायन एवं उर्वरक  भगवंत खुबा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार कम से कम किसानों के मामले पर राजनीति ना करें। प्रदेश ही नहीं देश के  किसी किसान को भी एक बोरी खाद की किल्लत नहीं होने दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य की मांग के अनुसार यथा समय खाद की आपूर्ति कर दी गई। विश्व में विभिन्न कारणों से खाद की कीमत 5 गुना बढ़ गई है परंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी ढाई लाख करोड रुपए कर दी है।

खुबा दीनदयाल जयंती कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनने के लिए एक दिन के दौरे पर आए हैं। इससे पहले उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर तेलीबांधा स्थित प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक शासन की सारी योजनाओं का लाभ पहुंचे यह अंत्योदय का सिद्धांत है। और इसी सिद्धांत का अनुसरण करते हुए संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी और हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जनहित की योजनाएं तैयार की और  दीनदयाल जी के दिखाए मार्ग पर चलकर ही आज भारत का नाम विश्व के सिरमौर में लिया जा रहा है।

तेलीबांधा स्थित माल्यार्पण कार्यक्रम में शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल सरगुजा प्रभारी संजय श्रीवास्तव पूर्व विधायक नंदे साहू ,सच्चिदानंद उपासने राजीव अग्रवाल, सीमा साहू ,सुरेंद्र पाटनी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा अमरजीत छाबड़ा, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, अकबर अली उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news