राजनांदगांव

किसानों ने की दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजा दिलाने की मांग
25-Sep-2022 4:10 PM
किसानों ने की दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजा दिलाने की मांग

जिपं अध्यक्ष को किसानों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
मटिया-दर्री के किसानों ने शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू को जांच टीम गठित करने व क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान किसानों ने बताया कि मटिया-दर्री एनीकट के गेट को विधि विपरीत बंद कर कृषकों की जमीनों को नष्ट करने तथा एनीकट को ध्वस्त करने वाले जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने एवं कृषकों को क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भरत वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य इंदुमती साहू, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चुनेश्वर साहू, रामकुमार गुप्ता, प्रेम गोस्वामी, राजा जैन, मनबोधी पटेल, हरिशंकर साहू, विक्की मंडावी, दीपचंद पटेल, कुन्जू पटेल, एस कुमार मंडावी, दुर्गेश पटेल फगनु पटेल, तोरण पटेल, प्रेमू पटेल, हेमू पटेल, विष्णु पटेल, चंद्रभान पटेल, परमानंद निषाद, महेंद्र साहू, पूसऊ पटेल, राधे किशुन पटेल, पलटू पटेल, गणेश निषाद, साधु पटेल, गोपाल निषाद, शंकर पटेल, अंकालू पटेल, मया मंडावी, लतखोर पटेल, दशरथ पटेल, देव सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news