राजनांदगांव

दुर्गा विसर्जन पर आयुक्त ने सौंपी जिम्मेदारी
25-Sep-2022 4:11 PM
दुर्गा विसर्जन पर आयुक्त ने सौंपी जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
नगर निगम द्वारा दुर्गा विसर्जन अवसर पर मूलभुत सुविधा सहित व्यापक व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।
 नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्गा विसर्जन पर्व पर मूलभूत दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिसके लिए कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को नोडल अधिकारी तथा सहायक अभियंता संजय ठाकुर एवं सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी उप अभियंताओं को अलग-अलग प्रभार सौंपा गया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 4 व 5 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के लिए मोहारा नदी में निर्मित विसर्जन कुंड में विसर्जन कराए जाने प्रकाश व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।
विसर्जन उपरांत वेस्ट मटेरियल, पूजा सामग्री, फूल, कपडे, प्लास्टिक पेपर आदि सुरक्षित एकत्र कर पुर्नउपयोग एवं कम्पोस्ंिटग आदि में भेजने 4 अक्टूबर के लिए प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम एवं 5 अक्टूबर के लिए सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा रानी सागर, सर्किट हाऊस के पास व नंदई चौक में मूर्ति लाने ले जाने वाहन की व्यवस्था की जा रही है। इन सबके लिए उप अभियंताओं को सहयोगी बनाया गया है।

साथ ही मोहारा रोड एवं मुख्य मार्गो में विद्युत व्यवस्था प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी को, कंट्रोल रूम का दायित्व प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम (मो.नं. को एवं मुख्य चौक चौराहो मेें टैंकर उपलब्ध कराने मोटर प्रतिपालन प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक सुरेन्द्र साव को सौपा गया है। इसके अलावा प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित उनकी टीम को शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रो में विशेष साफ -सफाई व्यवस्था एवं शहर के भीतरी इलाकों में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकडऩे तथा विसर्जन के दौरान विशेष रूप से यातायात सुविधा की दृष्टि से आवारा पशुओं को पकडऩे आदि का दायित्व सौंपा गया है। उपरोक्त सभी अधिकारी कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news