राजनांदगांव

खराब सडक़ों पर जिपं अध्यक्ष ने अफसरों पर साधा निशाना
25-Sep-2022 4:15 PM
खराब सडक़ों पर जिपं अध्यक्ष ने अफसरों पर साधा निशाना

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
जिला पंचायत में सामान्य प्रशासन समिति एवं साधारण सभा की बैठक 23 सितंबर को आयोजित हुई।
बैठक में जिलेभर की खराब सडक़ों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबंधित अधिकारियों और पीडब्लयूडी व पीएमजीएसवाय के अधिकारियों पर निशाना साधा। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि जिलेभर की सडक़ों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिनका मरम्मत कराने की जरूरत भी नहीं समझ रहे।

पीएमजीएसवाय और पीडब्ल्यूडी सडक़ें भी बदहाल है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बारिश के बाद काम शुरू होने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में सदस्यों ने पीडब्लयूडी, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी के बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर किया। बैठक में दर्री इंटेकवेल टूटने पर जांच कमेटी गठन पर प्रस्ताव रखा गया। साथ ही किसानों को उचित मुआवजा देने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं ग्राम थुवाडबरी, घुपसाल, जोशीलमती, कुरदा, ब्रम्हलझीयर, मोहला के आकन्हार, छछानपहरी, परसाटोला का टंकी निर्माण कार्य अधूरा है, जिसे पूर्ण करने निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, भरत वर्मा, लीलाराम भोजवानी, इंदुमती साहू, राजेश श्यामकर, घम्मन साहू, विप्लव साहू, पुष्पा वर्मा, ममता पाल, राधिका अंधारे, ललिता कंवर, नरसिंह भंडारी, अरुण यादव, जागृति यदु, प्रियंका ताम्रकार, हर्षिता स्वामी बघेल, रामछत्रिय चंद्रवंशी, जागृति यदु, कांति भंडारी, बिरेन्द्र मसीहा, जनपद प्रतिक्षा भंडारी, लगुनराम चंद्रवंशी, दिनेश शाह मंडावी, किरण वैष्णव सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news