रायगढ़

यार्ड से ट्रेलर की एक्लस चोरी कर ले जा रहे दो गिरफ्तार
25-Sep-2022 5:28 PM
यार्ड से ट्रेलर की एक्लस चोरी कर ले जा रहे दो गिरफ्तार

साढ़े चार लाख का सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 सितंबर।
ग्राम खैरपुर में वाहन यार्ड से ट्रेलर वाहन का एक्सल चोरी कर पिकअप वाहन से ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से चोरी किया गया हुआ ट्रेलर वाहन का एक्सेल तथा एक्सल लोड कर ले जाने में प्रयुक्त पिकअप वाहन की जब्त किया गया है।

एक्सल चोरी  के संबंध में कल थाना कोतरारोड़ में ग्राम खैरपुर के मनीष झा (उम्र 33 वर्ष) रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्यामानन्द उपाध्याय ठेकेदार के अधीन जिंदल कंपनी में सुपरवाईजर का काम करता है। श्यामानन्द उपाध्याय के ट्रेलर क्रेन वाहन को खैरपुर में वाउण्ड्री बनाकर रखा गया है। जहां से आये दिन ट्रेलर-क्रेन का सामान चोरी हो रहा था। तब आसपास के लोगों को यार्ड में बाहरी व्यक्ति को देखने पर सूचना देने बोला था। 23 सितंबर को गांव का एक व्यक्ति मोबाईल फोन से सूचना दिया था कि यार्ड से पिकअप में कोई व्यक्ति सामान लोड कर रहा है। तब श्यामानन्द उपाध्याय और कोतरारोड़ पुलिस को सूचना देकर यार्ड पहुंचा। यार्ड के अंदर पिकअप क्रमांक सीजी 13 डी 5865 में कुछ लोग यार्ड में खड़े ट्रेलर नं0 एनएल 01 के-3631 का एक्सल लोड कर लिए थे, जो देखकर भागने लगे दो व्यक्तियों को पकड़े।

आवेदन पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा पकड़े गये चैन सिह एवं पिकअप वाहन चालक विजय कश्यप के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 दर्ज कर विवेचना दरम्यान आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी की सम्पत्ति ट्रेलर नं0 एनएल 01 के -3631 का एक्सल कीमत 50,000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त पिकअप क्रमांक सीजी 13 डी 5865 कीमत 4 लाख रूपये कुल 4,50,000 की सम्पत्ति बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी में उनके साथ एक और व्यक्ति को शामिल होना बताया है जो फरार है।

गिरफ्तार आरोपी चैन सिंह सिदार 26 वर्ष कृष्णापुर रायगढ़ कोतरा रोड, विजय कश्यप 38 साल निवासी जगतपुर कोतवाली को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news