सरगुजा

शारदीय नवरात्र आज से, मां दुर्गा की श्रद्धालु करेंगे आराधना
25-Sep-2022 8:23 PM
शारदीय नवरात्र आज से, मां दुर्गा की श्रद्धालु करेंगे आराधना

अंबिकापुर,25 सितंबर। शारदीय नवरात्र को लेकर शहर में उत्सवी माहौल नजर आने लगा है। नवरात्र की शुरुआत आज सोमवार से हो रही है। नौ दिनों तक श्रद्धालु मां आदिशक्ति की आराधना करेंगे। माता रानी के स्वागत के लिए शहर में जोर शोर से तैयारियां चल रही है। जगह जगह आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है, नवरात्र के लिए बाजारों में भी खरीदारी की चहल पहल है। मूर्तिकारों के पंडालों में प्रतिमाओं को अंतिम आकार दिया जा रहा है, वहीं ढोल ढमाकों के साथ झांकी स्थलों तक प्रतिमाओं के पहुंचने का सिलसिला भी नवरात्रि 1 दिन पूर्व चलता रहा।

मां जगतजननी की आराधना के लिए विशेष शुभ शारदीय नवरात्र का उत्साह शहर में नजर आने लगा है। शहर में जगह-जगह आकर्षक झांकियां सजाकर मां दुर्गा की स्थापना की जाएगी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पंडाल और झांकिया सजाकर माता रानी की स्थापना की जाएगी। नौ दिनों तक माता रानी के जयकारों के साथ-साथ आरती की स्वरलहरियां गूंजेंगी।

शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में भी व्यापक तैयारी कर ली गई है।शहर के मंदिरों व शक्तिपीठों आदिशक्ति मां महामाया मंदिर, गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्ति पीठ, पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में ज्योति कलश स्थापित होंगे।

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होगी। शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे 9 दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी।

एक हजार बाइक रैली के साथ माता की प्रतिमा लेने निकली अनोखी सोच, होगा भव्य महोत्सव का आयोजन
अंबिकापुर के मणिपुर, दर्रीपारा में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अनोखी सोच संस्था के द्वारा शारदीय नवरात्रि पर होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन भव्य रुप से किया जा रहा है । मातृशक्ति के इस महापर्व को लेकर मां के भक्तों में काफी उल्लास अभी से ही दिखने लगा है । विशाल जनसमूह के साथ बाइक रैली के रूप में सभी मोहल्लेवासी पुरे हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा लेने गए और मां दुर्गा की प्रतिमा को भव्य स्वागत के साथ आकर्षक सजे पंडाल में स्थापित किया । दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। आकर्षक सजे पंडाल व मनोहारी लाइटिंग की सजावट के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी भव्य रूप से किया जा रहा है। 26 सितम्बर से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ होगा, जिसमे शहर के साथ साथ अन्य शहरों व नजदीकी क्षेत्रों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

संस्था के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी वर्ग के कलाकारों के लिए मेगा ईनामी राशि व उपहार रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news