कोण्डागांव

मांगों को ले टीचर्स एसो. ने सौंपा ज्ञापन
25-Sep-2022 9:41 PM
मांगों को ले टीचर्स एसो. ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 सितंबर।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋ षिदेव सिंह सहित जिला पदाधिकारियों ने पदोन्नति पूर्व व्याप्त विसंगतियों को दूर करने हेतु कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सुझाव सह ज्ञापन सौंपा गया, जिससे पदोन्नति निर्विवाद रूप पूर्ण हो सके।

ज्ञापन में उल्लेख है-जिले द्वारा जारी वरिष्ठता सूची से उन सहायक शिक्षक टी ई एल बी का नाम विलोपित किया जाए।  पूर्व में सहायक शिक्षक एलबी से उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप पदोन्नति प्राप्त हो चुके हैं। पदोन्नति पद पर वर्तमान में सेवारत हैं। स्थानांतरण से आए हुए सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को स्थानांतरण उपरान्त कार्यभार ग्रहण दिनांक से वरिष्ठता निर्धारित किया जावें। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित राजपत्र के आधार पर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक का पद शत प्रतिशत पदोन्नति का पद है।

जिले में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पद पर 100 प्रतिशत पदोन्नति प्रदान किया जाए। आश्रम शालाओं में अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग से शिक्षकों की नियुक्ति होती है, उस आश्रम संस्थाओं में भी प्रधानाध्यापक के रिक्त पद पर भी पदोन्नति प्रदान किया जाए। जिले के सहायक शिक्षक एलबी ई, टी संवर्ग के वरिष्ठता सूची का सार्वजनिक तौर पर अंतिम प्रकाशन किया जाए, ताकि पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता परिलक्षित हो सके। जिन सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में की जा रही है, उन्हें विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत उसी संस्था, संकुल व उसी विकासखण्ड में या नजदीकी विकासखण्ड के शालाओं में पदोन्नति प्रदान किया जाए।

ज्ञापन सौंपते समय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, जिला पदाधिकारी इरशाद अंसारी, रामेश्वर राव व आई टी सेल प्रभारी अशोक साहू सम्मिलित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news