कोण्डागांव

स्कूली बच्चों ने मनाया रासेयो स्थापना दिवस
25-Sep-2022 9:45 PM
स्कूली बच्चों ने मनाया रासेयो स्थापना दिवस

कोण्डागांव 25 सितंबर। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीआर पटेल और कार्यक्रम अधिकारी रासेयो अनिक्षा अंचल के द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर राजकीय गीत और  राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत के गायन के साथ किया गया। रासेयो स्थापना दिवस के अवसर पर वाद- विवाद, पोस्टर लेखन, भाषण, रंगोली, निबंध का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वाद -विवाद में प्रथम दिनेश्वरी नेताम बीए, मानवती नेताम द्वितीय रही। पोस्टर लेखन में डिम्पी बैध प्रथम और अमीषा भगत द्वितीय रही। भाषण में कुस्मिता साहू प्रथम व कुसुम देवांगन द्वितीय रही।

रंगोली में पूनम जायसवाल प्रथम एवं रमशीला नेताम द्वितीय रही। निबंध में जागेश्वरी नेताम प्रथम और कुस्मिता साहू द्वितीय रही।

विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण, साफ सफाई, नृत्य, वं गीत संगीत कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम अधिकारी व सहा प्राध्यापकों द्वारा उद्बोधन स्वरुप राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला जिसमे बताया गया कि, रासेयो समाज सेवा द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करता है। शिक्षा द्वारा समाज सेवा व समाज सेवा के द्वारा शिक्षा ही छै का लक्ष्य है। छैै के सिद्धांत के आधार पर नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news