सरगुजा
अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान व पौधारोपण भी
26-Sep-2022 2:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रामानुजगंज,26 सितंबर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के लिए जारी निर्देशों के मद्देनजर नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में आज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के वार्ड क्रमांक छह में स्थित अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया वही जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा रामानुजगंज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम सब लगातार कार्य कर रहे हैं। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आप सभी नगरवासियों के सहयोग एवं सुझाव आवश्यकता है। इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, अशोक विकाश दुबे, विजय रावत ,अशोक गौड़ संतोष गुप्ता,रमेश गुप्ता, प्रमोद कश्यप उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे